16 पेटी देशी शराब, i20 कार सहित कुल 8.66 लाख की सामग्री ज़ब्त
भोपाल आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम के तहत बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। हबीबगंज ब्रिज के पास एक लाल-काले रंग की i20 कार (क्रमांक MP 04 CX 9164) से भारी मात्रा में देशी मदिरा बरामद की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने वाहन का पीछा कर उसे रोका, लेकिन चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें मौजूद व्यक्ति रोहित ओसवाल (उम्र 24 वर्ष, निवासी 99/T-1 बारह नंबर मल्टी) को गिरफ्तार किया गया। कार की डिग्गी और बीच की सीट से 12 पेटी प्लेन देशी मदिरा और 4 पेटी मसाला देशी मदिरा, कुल 16 पेटी (144 बल्क लीटर) अवैध शराब बरामद की गई।
व्रत प्रभारी संजय जैन ने आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। ज़ब्त की गई शराब की कीमत लगभग ₹66,200 और कार की अनुमानित कीमत ₹8 लाख आँकी गई है। कुल जब्ती की कीमत ₹8,66,200 बताई गई है।
गहन पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति सागर जाटव था, जो एक नामी शराब तस्कर है और अवैध मदिरा के कारोबार में सक्रिय रूप से शामिल है। सागर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश आबकारी विभाग द्वारा जारी है।
आबकारी अधिकारी धाकड़ ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में कार्यपालिक बल, मुख्य आरक्षक, आरक्षक और होमगार्ड जवान शामिल रहे।