एक दर्जन से अधिक दोपहिया चोरी की वारदातों में शामिल, पुर्जे निकालकर करता था पार्ट्स की ब्लैक मार्केटिंग
भोपाल। कोहेफिजा थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अरशान खान (19) और मैकेनिक नवेद खान (24) ने मिलकर शहर में एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 लाख रुपये कीमत के चोरी के वाहन और पार्ट्स बरामद किए हैं।
21 मई को संजना वर्मा ने अपनी सुजुकी एक्सेस (MP04-ZQ-8345) के चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी।इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें मुखबिर की सूचना और संदिग्धों पर नजर रखने के बाद पुलिस ने अरशान और नवेद को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि अरशान एक्टिवा और एक्सेस जैसे वाहनों को निशाना बनाता था, जबकि नवेद अपनी मैकेनिक दुकान में इन वाहनों के पार्ट्स को सुधार के लिए आए वाहनों में लगाकर मुनाफा कमाता था। अरशान को हर चोरी के वाहन के लिए 6000 रुपये मिलते थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सुजुकी एक्सेस, एक अन्य बिना नंबर की एक्सेस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और कई वाहनों के पार्ट्स, कटर मशीन व औजार बरामद किए। नवेद ने बचे चेसिस को बड़े तालाब में फेंकने की बात कबूली।
आरोपी अरशान शाहजहानाबाद के लाल मस्जिद क्षेत्र का, और नवेद बरेला गांव कोहेफिजा का निवासी है। पुलिस ने अन्य चोरियों के खुलासे के लिए आरोपियों का पीआर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया है। कोहेफिजा, शाहजहानाबाद सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरियों के मामले सुलझने की संभावना है।