भोपाल साइबर क्राइम ने पकड़े तीन अंतर्राज्यीय ठग, 18.60 लाख की IPO धोखाधड़ी का खुलासा

भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने जोधपुर, राजस्थान से तीन अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर एक बड़े IPO निवेश धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों नरेंद्र (21), निम्बाराम (22), और चंदन मांझी (37) ने कोईनसाला कंपनी के नाम पर भोले-भाले लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की। पीड़ित सुधीर सिंह से 18.60 लाख रुपये ठगे गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 62 एटीएम कार्ड, 28 सिम कार्ड, 5 चेकबुक, और 2 वाई-फाई डोंगल बरामद किए हैं।

टेलीग्राम के जरिए ठगी का जाल:

20 अक्टूबर 2024 को भोपाल के अवधपुरी निवासी सुधीर सिंह (38) ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी कि सितंबर 2024 में टेलीग्राम के माध्यम से कोईनसाला मीडिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े। कंपनी ने क्रिप्टो निवेश का लालच देकर शुरुआत में 2,000, 5,000 और 8,000 रुपये के निवेश पर 20,000 रुपये का रिटर्न दिखाया। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप में विभिन्न एक्टिविटी के नाम पर 5,000 से लेकर 6.80 लाख रुपये तक निवेश करवाए गए। हर बार निकासी के लिए नई एक्टिविटी और अधिक निवेश की मांग की गई, जिससे कुल 18.60 लाख रुपये की ठगी हुई।

ठगी का तरीका:

आरोपियों ने कॉलेज छात्रों और गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनके दस्तावेजों से बैंक खाते और सिम कार्ड हासिल किए। नेट बैंकिंग को वाई-फाई डोंगल से सक्रिय कर पुलिस से बचने की कोशिश की। आरोपी नरेंद्र ने अपने भाई का खाता 10,000 रुपये में बेचा, जबकि निम्बाराम ने 50 से अधिक खाते फरार आरोपी बीराराम को सौंपे। इन खातों में धोखाधड़ी के पैसे डलवाए जाते थे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

साइबर क्राइम पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जोधपुर से तीनों आरोपियों को धर दबोचा। बरामद सामग्री से अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि यह रैकेट सोशल मीडिया के जरिए लोगों को झूठे निवेश के लालच में फंसाता था।

पुलिस की सलाह:  

सोशल मीडिया पर अधिक कमाई के लालच से सावधान रहें।

अनजान व्यक्तियों के साथ बैंक खाता, एटीएम, या क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा न करें।

यूट्यूब/इंस्टाग्राम लाइक-सब्सक्राइब टास्क वाली योजनाएं धोखाधड़ी हो सकती हैं।

ऑनलाइन दिखने वाला बैलेंस भ्रामक हो सकता है।

साइबर क्राइम होने पर तुरंत 9479990636 (भोपाल) या 1930 (राष्ट्रीय हेल्पलाइन) पर संपर्क करें।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अनजान निवेश योजनाओं से बचें और सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *