भोपाल। शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट्स, होटलों और ढाबों पर देर रात आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए दबिश दी। बाबड़ियाकलां, होशंगाबाद रोड और एमपी नगर क्षेत्र में संचालित कई प्रतिष्ठानों पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध मदिरा सेवन और परोसने की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया। कार्रवाई के दौरान अर्वन तड़का, 360 डिग्री, टू स्टेट, आदित्य रेजिडेंसी, इमरोल्ड होटल समेत कई स्थानों पर तलाशी ली गई। मौके पर अवैध रूप से मदिरापान कर रहे व्यक्तियों और अनाधिकृत रूप से शराब परोसने वाले संचालकों के विरुद्ध कुल 35 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त, कटारा हिल्स स्थित ड्रिंक हिल बार में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर कलेक्टर भोपाल के आदेश पर बार का एक दिन (05 जून 2025) का लाइसेंस निरस्त कर ₹20,000 का जुर्माना भी आरोपित किया गया। निर्देशानुसार, संबंधित बार को एक दिन के लिए सील कर दिया गया। आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेंगी, ताकि शहर में शराब सेवन और बिक्री से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि होटल, बार और रेस्टोरेंट संचालकों को नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।