बदमाशों का आतंक: भोपाल में हवाई फायरिंग, 24 घंटे में 3 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में 2 जून की मध्यरात्रि को बिना नंबर प्लेट की काले रंग की स्कॉर्पियो से राइफल द्वारा हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को अयोध्या नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 150 सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों को चिह्नित किया और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, राइफल और कारतूस जब्त किए।पुलिस के अनुसार, 2 जून की रात बदमाशों ने सार्वजनिक स्थान पर राइफल से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना अयोध्या नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने स्कॉर्पियो और उसमें सवार तीनों आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अंशु सिंह गुर्जर (20), निवासी रतन कॉलोनी, जेल रोड, निशातपुरा, ऋषभ कुमार शर्मा (22), निवासी राजीव नगर, अयोध्या नगर और मोहित महेश्वरी (24), निवासी: ठाकुर भवन, शांति नगर, निशातपुरा शामिल है।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने रौब जमाने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *