भोपाल। भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते राजीनामा का दबाव बनाने और हत्या के प्रयास के मामले में 6 आरोपियों को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, एक खोखा और तीन दोपहिया वाहन जब्त किए गए। 4 जून को फरियादी लोकेश अहिरवार ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज की कि तिलक कामले और उसके साथियों ने पुराने मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया। मना करने पर तिलक ने जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से गोली चलाई। लोकेश ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई और घर में घुस गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिससे आरोपी भाग निकले। वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गईं। 200-300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की सूचना पर आरोपियों को एमपी नगर के डीबी मॉल के पास पुल के नीचे घेरकर पकड़ा गया। आरोपी भोपाल से रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड के रास्ते भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों में तिलक कामले (21), प्रिंस बावस्कर (18), पूरब विश्वास (19), प्रियांश उर्फ गोलू (21), निहाल उर्फ पूरब (18), और इस्माईली उर्फ तनिष्क मीणा (18) शामिल हैं। तिलक के खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह दो बार जिलाबदर हो चुका है। अन्य आरोपियों पर भी भोपाल के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, और आबकारी जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं।