पिपलानी, सोनागिरी, बैरागढ़ सहित कई क्षेत्रों में कार्रवाई
भोपाल जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में, नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में 24 मई को जिला आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध शराब के कई मामलों का खुलासा किया।
पिपलानी, सोनागिरी, बैरागढ़ सहित कई क्षेत्रों में कार्रवाई
टीम -1 ने पिपलानी क्षेत्र में नितिन रायकवार को टाटा अल्ट्रोज़ वाहन में 1 पेटी देशी शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा। वहीं सोनागिरी (MIG बी सेक्टर) निवासी संतोष सनोदिया के घर से विभिन्न ब्रांड की कुल 3 पेटियां बरामद की गईं।
टीम -2 ने पंचशील नगर क्षेत्र में मनोज पिता रेवराम के पास से 15 पाव देशी शराब जप्त की
टीम -3 ने बैरागढ़ क्षेत्र में विक्की को 25 पाव देशी शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसी टीम ने देर रात खजूरी रोड स्थित होटल और रेस्टोरेंट्स में छापेमारी कर अवैध रूप से शराब पिलाते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किए।
कानूनी कार्रवाई और सख्त संदेश
उक्त सभी मामलों में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34, 36(ए) एवं 36(बी) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन की पूरी टीम सक्रिय रही। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी और सार्वजनिक स्थलों पर मदिरापान को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।