मन की बात सुनने के बाद सांसद ने कुलियों की आवाज बुलंद की
भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कुलियों और उनके परिजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने कुलियों के जीवन स्तर में सुधार और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।
सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कुलियों को रेलवे की डी-ग्रेड सरकारी सेवाओं में समायोजित करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि कुली देश की रेल व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
सांसद ने कहा, “सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले कुलियों का बोझ अब हमें उठाना है।” उन्होंने कुलियों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क इलाज की सुविधा, बीमा, पेंशन, और प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता देने की भी बात कही। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही कुलियों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें उनके और उनके परिजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे। इसके अलावा महिला कुलियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सांसद शर्मा ने कहा कि वह रेलवे प्लेटफॉर्म पर कुलियों के लिए रेस्ट रूम, नई वर्दी, बच्चों की शिक्षा और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए डीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे। कुली पहचान बैच की पारिवारिक विरासत सुनिश्चित करने की भी मांग उन्होंने की है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि 60 वर्ष की उम्र के बाद कुलियों को पेंशन का लाभ दिया जाए और उनके लिए मल्टीस्टोरी आवासीय परिसर बनाए जाएं। सांसद ने आश्वासन दिया कि लोकसभा में वे कुलियों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे।यह पहल कुलियों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।