भोपाल। थाना अयोध्यानगर पुलिस ने संदिग्धों की चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से एक धारदार छुरी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। दोनों युवक किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शराब पीने जा रहे थे और हथियार साथ ले जा रहे थे।
यह कार्रवाई डीसीपी जोन-2 के निर्देशन में चल रही सघन चेकिंग के तहत की गई। पुलिस टीम ने परशुराम चौराहा के पास चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवकों को आते देखा। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितेश पंथी (21) निवासी मकान नंबर 59, शिव शक्ति नगर, डी सेक्टर, भानपुर और प्रकाश मालवीय (22) निवासी मकान नंबर 168, कालीमंदिर के पास, उढिया बस्ती छोलामंदिर भोपाल के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान नितेश पंथी की कमर में शर्ट के नीचे एक कागज में लिपटी तेज धार वाली लोहे की छुरी बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अवधपुरी में होने वाली एक बर्थडे पार्टी में शराब पीने जा रहे थे और छुरी साथ ले जा रहे थे।अयोध्यानगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।