भोपाल। राजधानी की बहुचर्चित सई राम कॉलोनी, सेमरा में संचालित अवैध कलारी के खिलाफ स्थानीय नागरिकों का विरोध लगातार 20वें दिन भी जारी रहा। खास बात यह रही कि आज के प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चों ने गांधी जी का रूप धारण कर गांधीवादी तरीके से सुबह 10 बजे से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अहिंसा और सत्याग्रह के रास्ते पर चलते हुए प्रशासन को जगाते रहेंगे। बच्चों के इस रूप को देखकर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में समर्थन देने पहुंचे। लोगों का कहना है कि कलारी के कारण क्षेत्र में सामाजिक और पारिवारिक माहौल पर बुरा असर पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने जोर देते हुए कहा, “ना डरेंगे, ना झुकेंगे, नाही पीछे हटेंगे — कलारी को हटवा कर ही रहेंगे।”
उनका कहना है कि जब तक प्रशासन और आबकारी विभाग इस अवैध कलारी पर कार्रवाई नहीं करता, तब तक उनका विरोध अलग-अलग तरीकों से जारी रहेगा।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि क्षेत्र को शराब मुक्त घोषित किया जाए और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।