भोपाल के गोविंदपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पूजन-अर्चन में हिस्सा लिया। संध्या समय मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और भगवान श्री राम की भक्ति में डूबकर आरती की गई। इस दौरान नेपाली समाज सहित अन्य समुदायों की महिलाओं ने भी भजन-कीर्तन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष लोकमणी घिमिरे ने कहा, “हनुमान जी भक्ति, परोपकार और निःस्वार्थ सेवा के अनुपम प्रतीक हैं। जब भगवान विष्णु ने श्री राम के रूप में अवतार लिया, तब भगवान शिव ने रुद्रावतार के रूप में हनुमान जी के रूप में उनका साथ दिया। हनुमान जी संकटमोचक हैं, जो विपत्ति में शरण लेने वालों का उद्धार करते हैं। उनके चरित्र से हमें सेवाधर्म को अपनाकर जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।” इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी सुरेश पाण्डे, शिव गुरुङ, माया पाण्डे, मनोज अर्याल, मोहन पाण्डे, पदमा भुर्तेल, निर्मला क्षेत्री, दिपकला बश्याल, किशोर अधिकारी, आकाश भटराई, टंक मुखिया, तुलसा लुइँटेल सहित पूर्व पदाधिकारी, प्रबंधन समिति, महिला समिति और विभिन्न प्रकोष्ठों के सदस्य उपस्थित रहे। मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा, जो हनुमान जी के प्रति भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक बना।