क्राइम न्यूज,भोपाल।
रातीबड़ थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर लाखों रुपये की चोरी और नकबजनी की घटना का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में तीन नाबालिग और एक 25 वर्षीय युवक शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर सूने घरों को निशाना बनाया था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के औजार, मोटरसाइकिल और करीब 5 लाख रुपये कीमत के सोने, चाँदी व हीरे के आभूषण बरामद किए हैं। घटना 5 अप्रैल को डीपीएस रोड, नियर खेड़ापति हनुमान मंदिर क्षेत्र में हुई थी।शिकायतकर्ता केसकली मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दोपहर 12:30 बजे घर पर ताला लगाकर मंदिर गए थे, 3 बजे लौटने पर घर का मुख्य दरवाजा और अलमारियों के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने सोने, चाँदी और हीरे के आभूषण चुरा लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसमें 450 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। रातीबड़, कमलानगर, टीटी नगर, श्यामला हिल्स और चुनाभट्टी क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों व गलियों के फुटेज, तकनीकी संसाधनों और मुखबिर की सूचना के आधार पर चार संदिग्धों की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें पता चला कि चार दोस्तों विक्रम साहू (25) और तीन विधि विरोधी बालकों शबरी नगर व बीजासेन नगर निवासी ने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। उन्होंने नीलबड़ क्षेत्र में एक सूने घर का ताला तोड़ा और अलमारियों से आभूषण चुराए। गिरोह दिन के समय सूने घरों को निशाना बनाता था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल और औजार बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपी विक्रम साहू के खिलाफ ऐशबाग, कमलानगर और रातीबड़ थानों में चोरी व जुआ एक्ट के मामले दर्ज हैं। तीनों नाबालिगों के खिलाफ भी बागसेवनिया, हबीबगंज और रातीबड़ क्षेत्रों में चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीकृत हैं। रातीबड़ पुलिस ने चार दिन पहले मंदिर में हुई चोरी को भी 24 घंटे में सुलझाया था। दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।