भव्य जागरण में शामिल हुए मंत्री सारंग, रामनवमी व भाजपा स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस एवं श्री रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन नरेला विधानसभा अंतर्गत अशोका गार्डन स्थित स्वामी विवेकानंद चौराहा पर आयोजित किया गया था। मंत्री सारंग ने मंच से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और भारतीय जनता पार्टी के गौरवशाली इतिहास व मूल्यों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “राम का आदर्श और भाजपा का संगठनात्मक बल दोनों ही जनसेवा के प्रतीक हैं।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ऊर्जावान कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। भक्ति गीतों और भजन संध्या के माध्यम से समूचा वातावरण राममय हो उठा। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री सारंग का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके जनसंपर्क एवं जनसेवा कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *