क्राइम न्यूज,भोपाल।
भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सद्दाम शेख (33) को पुलिस ने उसके दो नाबालिग साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन रियलमी 14X और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। फरियादी विशेष अहिरवार निवासी ग्राम बरदा अमरपुरा, थाना समसाबाद, जिला विदिशा, जो वर्तमान में गोपाल नगर, आनंदनगर भोपाल में रहता है, वह 6 अप्रैल को अपनी नानी के घर सांची जा रहा था। सुबह 11 बजे भारत टॉकीज चौराहे पर ऑटो से उतरने के बाद वह पैदल रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। डबल फाटक चौराहे के पास तीन लड़कों ने उसका रियलमी मोबाइल फोन छीन लिया और स्टेशन की ओर भाग गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, फरियादी द्वारा दी गई जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुष्पा अपार्टमेंट, भारत टॉकीज ब्रिज के नीचे से मुख्य आरोपी सद्दाम शेख और उसके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सद्दाम ने मोटरसाइकिल अपनी होने की बात कबूल की, जो घटना में इस्तेमाल की गई थी।