भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानों को हटाने का निर्णय लिया है, लेकिन राजधानी भोपाल में रहवासी इलाकों में संचालित शराब की दुकानें अब भी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं।
स्टेशन रोड स्थित साईराम कॉलोनी, सेमरा गेट मुख्य मार्ग पर संचालित शराब की दुकान को लेकर रहवासियों में आक्रोश है। जीतू मलोठिया ने बताया कि यह दुकान धार्मिक स्थल और स्कूल के नजदीक स्थित है और इसकी दूरी निर्धारित 500 मीटर के दायरे में आती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दुकान के कारण शाम होते ही शराबियों की हरकतों से महिलाएं, स्कूली बच्चे और अन्य रहवासी परेशान होते हैं।
इस समस्या के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने अनूठी पहल करते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया है। इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य प्रशासन को जागरूक करना और दुकान को बंद कराने के लिए दबाव बनाना है। विरोध प्रदर्शन के तहत क्षेत्र के लोग थाली और चम्मच बजाकर प्रशासन को जगाने का काम करेंगे। यह आयोजन 3 अप्रैल से प्रारंभ होकर 4 अप्रैल तक जारी रहेगा।
रहवासियों ने की प्रशासन से मांग
रहवासियों का कहना है कि शराब की दुकान को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए ताकि स्थानीय जनता को हो रही असुविधा से राहत मिल सके। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह इस मुद्दे पर जल्द से जल्द संज्ञान ले और आवश्यक कदम उठाए।