सातवीं वाहिनी (विशेष सशस्त्र बल) का 76वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, “बड़ा खाना” रहा आकर्षण का केंद्र

पुलिसकर्मियों में आपसी भाईचारे और समन्वय की भावना विकसित करने में सहायक हैं ऐसे आयोजन : डीजीपी

ढ़ाई हजार से अधिक पुलिसकर्मियों एवं परिवारजनों ने किया सहभोज

 

भोपाल। भोपाल स्थित 7वीं वाहिनी (विशेष सशस्त्र बल) ने अपने 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 4 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। खेलकूद, मोटिवेशनल सेमिनार, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक गतिविधियों से सजे इस चार दिवसीय आयोजन का समापन “बड़े खाने” के साथ हुआ, जिसमें ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने सहभागिता की। समापन अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। डीजीपी मकवाणा ने अपने संबोधन में कहा,बड़े खाने जैसी परंपराएं पुलिसकर्मियों के बीच भाईचारे और समन्वय की भावना को मजबूत करती हैं। पद चाहे कोई भी हो, कर्तव्य के प्रति सभी की निष्ठा समान होती है।इस अवसर पर एडीजी चंचल शेखर, एडीजी अनिल कुमार, आईजी अभय सिंह, आईजी इरशाद वलि, डीआईजी मोहम्‍मद युसुफ कुरैशी, डीआईजी डी कल्याण चक्रवर्ती, कमांडेट कुमार प्रतिक,प्रशिक्षु आईपीएस मनस्वी शर्मा सहित अन्‍य अ‍धिकारी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी पुलिस परिवार की प्रतिभा

समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा बेलवंशी, सूरजमल राजौरिया, मुकेश कुमार, लावण्या तिवारी, दिव्या विरह, वंदना मल्‍ला, कनक वयम, सोहिनी पचौरी, सृष्टि शर्मा, अनिरुद्ध गौसर, अमायरा, कैली मॉन्टरो, सारगी गौतम, माही वस्‍नैथ और गारगी गौतम सहित कई प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। डीजीपी मकवाणा ने सभी प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रस्तुतियों में एक पेशेवर कलाकारों जैसी उत्कृष्टता देखने को मिली।

खेल और प्रतियोगिताओं में विजेता हुए सम्मानित

कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और रस्साकसी जैसी खेल प्रतियोगिताओं के साथ शारीरिक दक्षता, ड्रिल, टर्नआउट, फायरिंग और कंप्यूटर दक्षता के लिए भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कबड्डी: मुख्य समवाय विजेता

वॉलीबॉल: सी समवाय विजेता

फुटबॉल: मुख्य समवाय विजेता

रस्साकसी: ई समवाय विजेता

दौड़ और फिटनेस में: आरक्षक राकेश मेहरा, प्र.आरक्षक रामजी तिवारी, निशांत वर्मा व करण को विजेता घोषित किया गया।

विशेष उपलब्धियों पर डीजीपी ने किए सम्मानित

डीजीपी मकवाणा ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर भी सम्मान प्रदान किया:

लवकेश गुर्जर (आईआईटी चयन)

माही लामा (अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर)

दिव्यानी परमार (CLAT में 88वीं रैंक)

स्वच्छता और अनुशासन में उत्कृष्ट कार्य पर भी पुरस्कार

‘महालक्ष्मी परिसर’ को सर्वश्रेष्ठ आवासीय परिसर और आरक्षक चितरंजन को सर्वाधिक स्वच्छ निवास का पुरस्कार मिला। साथ ही ड्रिल, फायरिंग, टर्नआउट और कंप्यूटर दक्षता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

“बड़ा खाना” बना आयोजन का विशेष आकर्षण

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित “बड़े खाने” के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने साथ बैठकर भोजन किया। यह आयोजन वर्षों पुरानी उस परंपरा का हिस्सा है जिसमें एकता और समरसता का भाव उजागर होता है।

सातवीं वाहिनी की गौरवशाली परंपरा

डीजीपी मकवाणा ने कहा कि सातवीं वाहिनी की स्थापना वर्ष 1950 में “भोपाल आर्म्ड कांस्टेबुलरी” के रूप में हुई थी। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, बीटिंग द रिट्रीट और पुलिस स्मृति दिवस जैसे आयोजनों की जिम्मेदारी हमेशा सातवीं वाहिनी ने निभाई है, जो इसकी व्यावसायिक दक्षता का परिचायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *