विधायक भगवानदास सबनानी के पक्ष में निर्णय देकर न्यायालय ने कांग्रेस को दिखाया आइना
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र यति का कहा है कि जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश ने कांग्रेस को आइना दिखा दिया है। उल्लेखनीय है कि, पिछले 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते भगवान दास सबनानी के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे पीसी शर्मा की ओर से दायर की गई चुनाव याचिका खारिज हो गई है। यति ने कहा कि कांग्रेस को न तो अदालतों पर विश्वास है और न ही जनता जनार्दन की अदालत पर। यति ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने की आदत हो गई है। उसके नेता पांच साल जनता से कटे रहते हैं औऱ चुनाव के वक्त जनता के बीच जाते हैं। हार के डर से वे पहले से ही ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने लगते हैं। यदि वे जीत जाते हैं तो ईवीएम सही है, और हार जाते हैं तो कभी आरोप लगाते हैं और कभी अदालत जाकर जनता के विवेक पर सवाल उठाने लगते हैं। यति ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने किस प्रकार से अदालतों और जनता की अवमानना की है। खुद इंदिरा गांधी को अदालत ने चुनाव के अय़ोग्य घोषित कर दिया था तो उन्होंने आपातकाल थोप दिया था। यति ने कहा कि अभी भी वक्त है कि कांग्रेस खुद में सुधार करे और जनता के जनादेश को स्वीकार करे, नहीं तो जनता कांग्रेस को इतिहास के कूडेदान में फेंकने में देर नहीं लगाएगी।