चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस एवं संस्कार कक्षा अवार्ड से रीजन कॉन्फ्रेंस 2025 मगधम रिजॉर्ट में सम्मानित हुए लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी
लायंस क्लब विदिशा द्वारा लगभग 9 माह से लायन्स क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी एवं उनकी टीम के द्वारा पीडि़त मानव सेवा हेतु कई प्रकार की सेवा संचालित की जा रही है। जो की उनके वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा सराही जा रही है। लायंस क्लब मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकारी द्वारा “रिद्धिमान” रीजन कॉन्फ्रेंस का मगधम रिसोर्ट विदिशा में आयोजन किया गया। जिसमें 16 लायंस क्लब पदाधिकारीयों एवं डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में अभूतपूर्व कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस रीज़न कॉन्फ्रेंस में चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस पर उत्कृष्ट कार्य हेतु लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी को चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया इसके साथ ही आपके क्लब द्वारा संचालित बाल संस्कार कक्षा जिसमें की निर्धन गरीब बच्चों को एवं शासकीय स्कूल के बच्चों को संस्कार कक्षा के माध्यम से संस्कार एवं शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके लिए भी अध्यक्ष को संस्कार कक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया। आपके साथ ही क्लब ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा को डायनामिक ट्रेजरार अवार्ड से सम्मानित किया गया। वाइस प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर अमित नेमा को एप्रिशिएसन अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 पीएमजेएफ लायन महेश मालवीय, पीडीजी एमजेएफ लायन अतुल शाह, रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन संध्या कमल शिलाकारी, जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेश जैन प्रीत, एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीयों के कर कमलों द्वारा प्रदान किए गए। लायंस क्लब विदिशा के पदाधिकारीयों को मिले इन अवॉर्ड की सभी दूर सराहना की जा रही है। साथ ही अवार्ड प्रदान करने के लिए रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकारी जी की भी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इन पदाधिकारीयों को सभी लोग शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान कर रहे हैं।