भोपाल के टीटी नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पंचशील नगर स्थित मोदी ज्वैलर्स पर डकैती डालने की योजना बनाई थी, जिससे उन्हें बड़ा माल मिल सके और वे भोपाल से बाहर फरारी काट सकें। आरोपियों के पास से लोहे की रॉड, लोहे के पाइप, छूरी, तलवार, डंडा और मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश प्लेटिनम प्लाजा के पीछे पानी की टंकी के पास इकट्ठा होकर बड़ी लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक योजना बनाई थी, जिसमें उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में संतोष उर्फ कालू लोधे (25), उमेश चौहान (22 ), शनि चौहान (19), आदित्य चौहान (20), आनंद चौहान (20), मोनू चौहान (20) और सावन ठाकुर (19) शामिल हैं। जांच में सामने आया कि ये सभी आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं जिनपर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। इनमें से उमेश चौहान और आनंद चौहान ने 29 मार्च को राह चलते एक युवक से मोबाइल छीना था। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अर्जुन नगर के पास कपिल यादव नामक युवक पर जानलेवा हमला भी किया था। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने भोपाल से फरार होने और अग्रिम जमानत के लिए पैसों का इंतजाम करने के मकसद से डकैती की योजना बनाई थी। वे पंचशील नगर स्थित मोदी ज्वैलर्स में लूट की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।