थाना शाहपुरा भोपाल ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 18-19 मार्च की दरमियानी रात को जय भवानी सोसायटी शाहपुरा में एक घर से लगभग 30 लाख रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी किए थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी शाहपुरा,हबीबगंज और रातीबड़ के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान कर आशुतोष श्रीवास्तव, जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चोरी किए गए जेवर इंदौर निवासी धर्मेंद्र उर्फ मनीष प्रजापति को बेच दिए थे। पुलिस ने कुछ जेवर इंद्रपुरी पिपलानी स्थित फ्लैट से बरामद किए और बाकी इंदौर निवासी धर्मेंद्र से बरामद किए हैं। आरोपियों से लगभग 6.83 लाख रुपये की नगदी, सोने के टाप्स, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, और चांदी की सिली बरामद की है। इसके अलावा, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक्टिवा भी जप्त किया है।