तारक मेहता उलटा चश्मा में फेम बबीता जी 26 मार्च को भोपाल में

26 मार्च को भोपाल में आयोजित,एक शाम सिंधीयत के नाम

भोपाल। भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेतीचाँद के उपलक्ष्य में सिंधु सेना द्वारा दिनांक 26 मार्च को शाम 07 बजे भोपाल के लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में “एक शाम सिंधियत के नाम“ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष इस आयोजन में मूनमून दत्ता (जिन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के नाम से जाना जाता है) बबीता जी को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया है, इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय युवा गायक जतिन उदासी (मुंबई) द्वारा सिंधी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी, इसके अलावा मंकी मेन के नाम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले गुजरात अहमदाबाद के जैकी वाधवानी को भी लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से इन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। सिंधु सेना के अध्यक्ष व इस कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुकरेजा ने इस कार्यक्रम कि विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष “एक शाम सिंधियत के नाम“ कार्यक्रम सिंधियत के एक अलग ही समावेश में दिखाई देगा। भोपाल के इतिहास में पहली बार भगवान श्री झूलेलाल की महाआरती डमरू वादाको द्वारा बड़े ही भव्य स्वरूप में की जायेंगी, कार्यक्रम मे प्रवेश निशुल्क रहेगा। पारिवारिक वातावरण में स्वादिष्ठ व्यंजन एवं फायर शो का भी आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *