क्राइम न्यूज,भोपाल।
क्राइम ब्रांच भोपाल ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इमरान अहमद (54) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।आरोपी के खिलाफ धारा 25(1-A) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर जहांगीराबाद स्थित स्लॉटर हाउस के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है। तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर शहर के कई थानों में कई अपराध दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया और इसे किसे बेचने की योजना थी।