क्राइम न्यूज,भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने की एक बड़ी कार्रवाई है, जिसमें एक जिला बदर अपराधी और उसकी साथी को बड़ी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उड़ीसा से मादक पदार्थ लाकर भोपाल में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर यस बैंक के सामने ग्राउंड एमपी नगर से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों मोहम्मद अनस उर्फ दाना और कामना यादव उर्फ खुशी को पकड़ा है। तलाशी के दौरान उनके पास 6 किलो 550 ग्राम गांजा और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी मोहम्मद अनस उर्फ दाना एक आदतन अपराधी है, जिस पर 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गंभीर धाराएं जैसे डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना और रंगदारी वसूलना शामिल हैं। उसे पहले भी पुलिस कमिश्नर के आदेश पर भोपाल और आसपास के जिलों से जिला बदर किया गया था, लेकिन उसने आदेश का उल्लंघन कर भोपाल में फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं थी।