तीन दोस्तों ने मिलकर पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए रची थी झूठी कहानी
क्राइम न्यूज,भोपाल।
रातीबड़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिस को झूठी सूचना दी थी कि उन पर गोली चलाई गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि तीनों दोस्तों ने मिलकर यह षड्यंत्र रचा था और खुद के पैर में गोली मारी थी। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए निर्दोषों को फंसाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए खुद के पैर में गोली मारकर झूठी कहानी गढ़ी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी संसाधनों के उपयोग से उनकी चालाकी बेनकाब हो गई। यह घटना 14 मार्च को हुई, जब एक व्यक्ति, शैलेन्द्र राजपूत, को हमीदिया अस्पताल लाया गया, जिसे उसके दोस्त विकास तिवारी ने बताया कि वह केरवा डेम पर गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस को घटना में संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इस पर विशेष टीमों का गठन किया गया, 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और सूक्ष्म जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान यह पता चला कि शैलेन्द्र राजपूत, विकास तिवारी, और संजय नामदेव ने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया था और उन्होंने झूठी सूचना दी। आरोपी पहले से ही कई गंभीर अपराधों में संलिप्त थे, जिनमें लूट, हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, एससी/एसटी एक्ट के मामले दर्ज थे। इस सफल ऑपरेशन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।