होलिका दहन,धूलहेंडी, रंगपंचमी,रमजान एवं ईद के दौरान शहर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए भोपाल पुलिस ने पैदल भ्रमण कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया
क्राइम न्यूज,भोपाल।
होलिका दहन, धूलहेंडी, रंगपंचमी, रमजान एवं ईद के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी व स्टॉफ एवं यातायात स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी व बेरिकेडिंग कर संदिग्धों एवं वाहनों की सघनता से व VDP पोर्टल के माध्यम से चेकिंग की जा रही है तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर BD&DS (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा एन्टीसेबोटेज चेकिंग की जा रही है। साथ ही थाना क्षेत्र के सभी वित्तीय संस्थान बैंक, एटीएम एवं धार्मिक संस्थानों को नियमित रूप से चेक किया जा रहा है एवं क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है।
पेट्रोलिंग मोबाइल एवं FRV द्वारा बाजार एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित रूप से भ्रमण किया जा रहा है एवं बाजार में महिलाओं से चर्चा कर खरीददारी करते समय एवं रुपये का लेनदेन करते समय सावधानी बरतने हेतु सुझाव दिए जा रहे है तथा असामाजिक तत्व व आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
संवेदनशील इलाक़ों मे विशेष सावधानी रखने हुए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कि जा रही है एवं सोशल मीडिया पर विशेष मोनिटरिंग करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। आपत्तिजनक एवं भड़काऊ सामग्री वायरल एवं पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।