भोपाल पुलिस ने धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार 

वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों सहित लगभग 500 जवानों ने भव्य मिलन समारोह में की शिरकत

भोपाल के सभी थानों में भी मनाया गया धूमधाम से होली का त्यौहार

भोपाल। रंगोत्सव के अवसर पर “होली मिलन समारोह” हर साल की तरह इस भी भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नेहरु नगर पुलिस लाईन में भव्य रुप से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मीडिया साथियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकानाएं दी गई, साथ ही पुलिस परिवार, मीडिया बंधु एवं शहरवासियों को भी हॉली की बधाई दी तथा गन व सिलेंडर से गुलाल उड़ाकर एवं पुष्प बरसाकर खुशी जाहिर की।

गोविंदपुरा पुलिस लाइन में होली मनाते हुए महिला मंडल

होली मिलन समारोह में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त सोनाक्षी सक्सेना, पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त निधी सक्सेना, रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर व अन्य अधिकारियों ने भी गुलाल लगाकर सभी स्टॉफ को बधाई दी एवं समस्त पुलिसकर्मियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।

समारोह में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा डीजे की धुन एवं होली व फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया, साथ ही वाटर केनन से पानी की बौछारो में भीगते हुए भी जोरदार डांस कर होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया। समारोह में लगभग 500 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं मीडिया साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *