क्राइम न्यूज,भोपाल। थाना टीटी नगर पुलिस ने एक लग्जरी वाहन चोरी के मामले में 6 घंटे के भीतर आरोपी को मय गाड़ी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वाहन स्वामी की आकस्मिक मृत्यु का लाभ उठाकर चोरी की योजना बनाई थी। सचिन गोखले, जो एसबीआई बैंक में मैनजर थे, 10 मार्च 2025 को इंदौर में परिवारिक कार्य के दौरान उनका अचानक निधन हो गया था। उनके निधन के चलते उनका प्लेटिनम प्लाजा स्थित फ्लैट खाली हो गया था और चाबी एसबीआई गेस्ट हाउस में रखी हुई थी। गोखले की थार गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी और आरोपी तुलसीराम, जो गेस्ट हाउस के केयर टेकर का भाई है, ने इस मौके का फायदा उठाया। उसने गाड़ी की चाबी चुराकर थार गाड़ी चुरा ली और सुरक्षा गार्ड से कहा कि गाड़ी परिवार के लिए इंदौर ले जा रहा है। जब गोखले के परिचितों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा दो टीमें बनाई गई। टीम ने 35-40 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की और चोरी की गाड़ी का रूट तैयार किया। इसके साथ ही, घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। तुलसीराम की लोकेशन ट्रेस की गई, जो कि पुराने भोपाल के कबाड़ खाने के आसपास पाई गई। पुलिस ने घेराबंदी कर तुलसीराम को गिरफ्तार किया, जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी 10 नंबर पर मोमोज पार्लर में काम करता है और वही काम करने वाले अपने दोस्त का जन्मदिन मानने के लिए चुराई हुई थार गाड़ी रानी कमलापति स्टेशन के सामने ले गया जहां सुबह 4 बजे उसने चोरी की थार के बोनट पर दोस्त का केक कटवाया वहां से जाते समय थार गाड़ी की मोटरसाइकिल स टक्कर हो गई थी जिससे उसका बंपर टूट गया जिससे वह ठीक करने के लिए कबाड़ खाने गया और बाद में इसे बेचने की फिराक में था।