क्राइम न्यूज,भोपाल। भोपाल में यातायात पुलिस द्वारा अवैध रूप से हूटर एवं सायरन लगाए हुए वाहन एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भोपाल यातायात पुलिस ने आज अभियान चलाकर 87 चालकों के विरुद्ध अवैध रूप से हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा चिन्ह या पद नाम आदि लिखवा रखा है उन पर करवाई की है जो मोटरयान नियमों के अनुरूप नहीं है।
मध्यप्रदेश राजपत्र के परिपालन में ऐसे वाहन मालिक/चालक जिनके वाहन के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि लिखवा या लगा रखे थे ऐसे 87 वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम के प्रावधान के तहत वैधानिक कार्यवाही की है। एैसे वाहनों का चालान किया गया और मौके पर वाहन से हूटर निकलवाये गये। इनके साथ ही अमानक काली फिल्म,एलईडी लाईट आदि लगाये वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।