प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार गरीब कल्याण और विकास के पथ पर अग्रसर है – आलोक शर्मा

सांसद ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा ने जन औषधि दिवस पर शुक्रवार को भोपाल के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इमामी गेट के पास प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जेनेरिक दवाइयों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार गरीब कल्याण और विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा के रूप में कार्य कर रहे हैं। यही वजह है कि आज लाखों गरीबों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। लोगों को महंगे इलाज से मुक्ति मिली है। आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है। साथ ही 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। वहीं जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती और उत्तम गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां भी मिल रही हैं। आज देश भर में 15 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र है। जिन पर 30 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाईयां मिल रही हैं। मध्यप्रदेश में ही 450 जन औषधि केंद्र हैं। सांसद शर्मा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। पूरे देश में जन औषधि केंद्रों पर जनप्रतिनिधि पहुंचकर जेनेरिक दवाइयों के प्रति जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जेनेरिक दवाइयां के लाभार्थियों से संवाद किया और उनके अनुभव भी जाने। ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के 7 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस कार्यक्रम में भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया अध्यक्ष संजय जैन, पार्षद विनीता सोनी, प्रियंका मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय पंवार, राकेश कुकरेजा, महेश मकवाना, विकास सोनी, जन औषधि संचालक डॉ नीरज मौर्य सहित लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान सांसद शर्मा ने उपस्थित लाभार्थियों से संवाद कर उनके अनुभव जाने और उन्हें किट भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *