9 किलो 80 ग्राम गांजा बरामद
क्राइम न्यूज,भोपाल । थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध गांजे की तस्करी करते हुए पूजा कुचबंदिया, देव कुचबंदिया और शिवम कुचबंदिया नाम के तीन नशे के सौदागरों को पकड़ा है तीनों आरोपी सीहोर जिले के रहने वाले हैं। आरोपी भोपाल में एमपी नगर येस बैंक के सामने ग्राउंड में गांजा बेचने की फिराक में आए थे पर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर एमपी नगर येस बैंक के सामने खाली ग्राउंड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है तीनों आरोपियों से अवैध गांजे की तस्करी के संबंध में पूछताछ की जारी है।