क्राइम न्यूज,भोपाल। थाना निशातपुरा पुलिस ने मोहम्मद फजल उर्फ फज्जू नाम के बदमाश को धारदार छुरे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर थाना निशातपुरा, शाहजहानाबाद, टीला जमालपुरा और जहांगीराबाद में 8 से अधिक चोरी,अपहरण,आर्म्स एक्ट के अपराध दर्ज है। आरोपी का कोई स्थाई पता नहीं है किराए के मकान में रहता है और वारदात करने के बाद ठिकाना बदल लेता है पुलिस द्वारा आरोपी के पांच से अधिक ठिकानों की तस्दीक की गई है। थाना निशातपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़का बिना नंबर की मोटरसाइकिल से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धारदार छुरा लिए घूम रहा है जो किसी घटना करने की फिराक में है सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां आरोपी को दशहरा मैदान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार छुरा बरामद कर बिना नंबर की मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ कि जो आरोपी ने निशातपुरा क्षेत्र से चोरी करना बताया एवं उसके अलावा कई और गाड़ी पर हाथ साफ करना बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक स्कूटर, एक ई रिक्शा एवं एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है।