भोपाल। थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने एमडी पाउडर की तस्करी करते हुए समीर उद्दीन (20) और सोहेल खान (23) नाम के दो नशे के सौदागरों को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि रुस्तम आहता शामला हिल्स के सामने गली में दो लड़के एमडी पाउडर लिए खड़े हैं जो किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहां दोनों तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर छोटी-छोटी पन्नियां मिली जिसमें 14.01 ग्राम एमडी पाउडर मिला है। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।