6 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद
भोपाल। थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते हुए किरण कुशवाह नाम की महिला को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एमपी नगर एक्सिस बैंक के सामने एक महिला थैली में गांजा रखे हुए हैं जिसे वह यस बैंक के सामने ग्राउंड में ग्राहक को देने आ रही है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला को एक्सिस बैंक के सामने से घेराबंदी कर पकड़ा है। महिला क पास से 6 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की टीम महिला से तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है।