भारत इंग्लैंड के मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार 

लोक

भोपाल। थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने जुबेर खान, असगर अंसारी और शावाज खान उर्फ शावर को अवैध सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि जुबेर नाम का लड़का अवैध रूप से अपने घर हरिजन बस्ती टीला जमालपुरा से सट्टा खेल रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को पैसों के साथ पर्ची लिखते हुए पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ सट्टा अंक लिखी पर्चियां एवं 22200 बरामद किए हैं।

वहीं दूसरे मामले में थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने संजय राय नाम के आरोपी को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि संजय राय नाम का व्यक्ति अपने घर सिंधी गोलघर पुरानी अदालत के सामने पानी की टंकी के सामने शाहजहानाबाद में भारत-इंग्लैंड के क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथ सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन, एक रजिस्टर एवं 15 सो रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के ऊपर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *