सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स की छात्रा तितिक्षा सिंह को गत दिवस हैदराबाद में सम्पन्न हुई जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर आज विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर लिली ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि तितिक्षा के प्रशिक्षक कीर्ति गोस्वामी हैं।इस अवसर पर विद्यालय की उप- प्राचार्या सिस्टर स्टेनिया खेल विभाग के विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, खेल शिक्षक जितेंद्र शुक्ला, विष्णु कांत सहाय, अमनदीप कौर, कीर्ति गोस्वामी, भूमिका सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ ही शहर के बास्केटबॉल के वरिष्ठ प्रशिक्षक यशवंत सिंह कुशवाहा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।