है मनुष्य तेरे साथ राम नाम का धन ही जाएगा- श्री शांति स्वारूपानंद गिरी महाराज
भोपाल। जिनके परिवार में संतो का संग नहीं है उनके परिवार में एक न एक समस्या बनी रहती है ऐसे लोगों के लिए ये कठिन है यह उद्गार श्री शांति स्वारूपानंद गिरी महाराज ने अशोका गार्डन दशहरा मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा के शुभारंभ के अवसर पर कही। इसके पूर्व श्रीराम कथा समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भव्य कलश यात्रा भोपाल मनसा देवी मंदिर से अशोका गार्डन के मुख्य चौराहे से होते हुए कथा स्थल दशहरा मैदान पहुंची जहां पर श्री शांति स्वारूपानंद गिरी महाराज के सानिध्य में मंगलाचरण से श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा में मध्य प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर मालती राय, वार्ड पार्षद सूर्यकांत गुप्ता,राकेश शर्मा , बीरेंद्र पप्पू राय, बी एस राजपूत, रवींद्र राघव सहित अनेक प्रबुद्ध जन शामिल हुए। हजारों की तादाद में श्रद्धालु जिन्होंने हर्षोल्लास के साथ भजनों का आनंद लेते हुए कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कथा व्यास श्री शांति स्वारूपानंद गिरी महाराज प्रतिदिन 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक श्रीराम कथा के विभिन्न प्रसंगों का अपने मुखारविंद से वर्णन करेंगे। कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन विश्वास कैलाश सारंग के संरक्षण में आयोजित श्रीराम कथा मैं महाराज ने भगत प्रहलाद का प्रसंग सुनाया कि कैसे प्रहलाद जी ने गुरुकुल को हरी की भक्ति में लीन कर दिया।कथा का समापन 28 जनवरी 2025 को होगा। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से प्रतिदिन कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने का अनुरोध किया है।