भोपाल। थाना गौतम नगर पुलिस ने अल्ताफ खान (22) निवासी मल्टी भानपुर छोला मंदिर को अवैध देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। बदमाश के विरुद्ध पूर्व में थाना छोला मंदिर में अड़ीबाजी व मारपीट के अपराध दर्ज हैं। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गणतंत्र दिवस को देखते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में थाना गौतम नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गेट के पास से अल्ताफ नाम के बदमाश को देसी पिस्टल 32 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी से बरामद पिस्टल की कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है।