आशीर्वाद धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का छटवां दिवस दिवस
भोपाल । आशीर्वाद धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ से छटवां दिवस की कथा श्रवण कराते हुए संतश्री ज्ञान देव जी महाराज ने कहा कि ज्ञान और प्रेम की अगर तुलना करें तो प्रेम का पलड़ा भारी हो जाता है यही वजह है कि उद्धव ने तमाम ज्ञान की बातें गोपियों को बताई लेकिन उनका श्री कृष्ण के प्रति प्रेम डिगा नहीं। महाराज जी ने महारास की पावन कथा सुनाई। भगवान ने गोपियों के साथ महारास किया और गोपियों के मनोरथ को पूर्ण किये और भगवान ने मथुरा गमन कर दुष्ट कंस का वध करके कंस के भय से मथुरा को मुक्त कराया। व्यास पीठ से गोपी ऊधौ का दिव्य प्रसंग सुनाते हुए कहा कि ऊधौ के पास ज्ञान का भंडार था पर प्रेम का अभाव था, प्रेम का पाठ पढ़ाने के लिए वृन्दावन की यात्रा कराई। विश्राम बेला में बड़े ही धूमधाम से भगवान कृष्ण और रुक्मिणी का विवाह उत्सव मनाया गया। समिति के संयोजक अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल के राजीव नगर, दुर्गा मंदिर, सेमरा कलां स्थित एकतापुरी भागवत ग्राउंड मैं आयोजित कथा में आज विशेष अतिथियों में वीरेंद्र पप्पू राय वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी, बीएस राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी, नितिन पाठक स्टेशन मंडल अध्यक्ष, श्रद्धा दुबे पार्षद वार्ड 71, पंडित गिरीश शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष, संतोष सोनी वरिष्ठ समाज सेवी, अंकित दुबे युवा भाजपा नेता, संतोष सोनी वरिष्ठ समाज सेवी, नवीन शर्मा रूपक चौबे जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा युवा भाजपा नेता सहित हजारों हजार श्रद्धालु उपस्थित रहे साथ ही समिति के वरिष्ठ रोहित लोधी, जीतू मलोटिया आदि उपस्थित थे।