2 दिन पहले भी भूत बंगले के सामने एक महिला से मारपीट कर गले से छीनी थी चैन
भोपाल। थाना कोहेफिजा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर अंजली सिंह,नगमा नायडू, ज्योति गोला और मधु नायडू नाम की चार महिलाओं को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है चारों महिलाएं अंबेडकर नगर नई दिल्ली की रहने वाली है। 8 जनवरी की शाम 6:30 बजे कोहेफिजा निवासी प्रेमलता यादव अपने घर से लालघाटी जा रही थी भूत बंगले के पास एक महिला ने पंचवटी का पता पूछा और एक अन्य महिला ने पीछे से उनके गले से चेन लूट ली फिर चारों महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की और फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसमें घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज,तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर से सूचना के आधार पर गांधीनगर से चारों महिलाओं को वाहन समेत दबोचा है। पूछताछ में महिलाओं ने 1 जनवरी को जैन चल समारोह में लालघाटी में सोने की 9 चैन चोरी करने का खुलासा किया है। पकड़ी गई महिलाएं देश के अन्य राज्यों एवं जिलों में भागवत कथा, जुलूस, धार्मिक कार्यक्रम, मंदिर के प्रोग्राम, बारात आदि में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी। पकड़ी गई महिलाओं का देश के अन्य राज्यों में अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।