कलेक्टर ने दिए निर्देश, रोड पूरी बने साथ ही गुणवत्ता का भी रखें ध्यान
भोपाल। सांसद आलोक शर्मा ने शुक्रवार को लालघाटी से नेवरी मंदिर की 24 मीटर सड़क को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह से कहा कि किसी के दबाव में आकर रोड की चौड़ाई कम करना ठीक नहीं। विकास के कामों में, जनहित के कामों में भविष्य की प्लानिंग के साथ काम होना चाहिए। इस दौरान उनके साथ महापौर मालती राय, प्रियंका मिश्रा, मनोज राठौर सहित पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित थे। सांसद आलोक शर्मा को बताया कि यह रोड 24 मीटर की बनना प्रस्तावित है। जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इसे 17 मीटर की बनाने जा रहे हैं। इस बात को लेकर सांसद आलोक शर्मा से इन्फेंट्री के ब्रिगेडियर ने भी चर्चा की थी। उनका कहना था कि इस रोड पर इस रोड पर से सेना के बड़े-बड़े ट्रक, स्कूल की गाड़ियां और सेना के मैनपॉवर का मूवमेंट होता है। कई बार इस रोड पर जाम लगने की स्थिति बन जाती है। सुरक्षा की दृष्टि से भी इस रोड को चौड़ा होना चाहिए। जिससे आवागमन की सुविधा सुलभ हो सके।
बैठक में प्रस्तावित रोड के आसपास की कालोनियों और गुफा मंदिर से जुड़े लोग भी पहुंचे। इन सबका भी यहीं कहना था कि रोड की चौड़ाई कम नहीं की जाना चाहिए। गुफा मंदिर में सावन के महीने में मेला लगता है। अन्नकूट जैसे बड़े कार्यक्रम भी होते हैं। इस दौरान भी इस रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सांसद आलोक शर्मा को आश्वस्त किया कि रोड जितनी प्रस्तावित है वह पूरी बनेगी। कलेक्टर ने एडीएम सिद्धार्थ जैन को उपरोक्त सड़क का मौका मुआयना करने और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोड जितनी प्रस्तावित है, वह पूरी बनना चाहिए किसी के दबाव में आकर काम नहीं करे साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें सड़क की गुणवत्ता की जांच कराएं।