आशीर्वाद धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का पंचम दिवस दिवस
भोपाल । आशीर्वाद धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ से चतुर्थ दिवस की कथा श्रवण कराते हुए संत श्री ज्ञान देव जी महाराज ने कहा कि प्रभु की इच्छा के सामने कभी घमंड नहीं ठहरता है। इंद्र ने जब कोप दिखाया तो प्रभु ने एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण करके इंद्र का घमंड तोड़ दिया और अपने भक्तों की रक्षा की। महाराज श्री ने भगवान की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए भगवान की माखन चोरी की कथा श्रवण कराई किस तरह से भगवान गोपियों के यहाँ जाते है माखन चुराते हैं। इस लीला का दर्शन झांकी के माध्यम से भी कराया गया। भगवान ने इंद्र का पूजन बंद कराकर गोवर्धन नाथ भगवान का पूजन कराया और छप्पन भोग गोवर्धन नाथ को लगाया गया।
समिति के संयोजक अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल के राजीव नगर, दुर्गा मंदिर, सेमरा कलां स्थित एकतापुरी भागवत ग्राउंड मैं आयोजित कथा में आज विशेष अतिथियों में
अभय सोनी विभाग सह कार्यवाह आरएसएस, आशीष ठाकुर चौक मंडल अध्यक्ष, करणी सेना परिवार भोपाल टीम के प्रेम सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, कृष्णाबुंदेला नगरअध्यक्ष, डॉ हरीहर बसंत गुप्ता एक्सीलेंस कालेज, मिलन जी अखिल भारतीय कीड़ा भारती कोषाध्यक्ष., गिरीश जी जायसवाल प्रचारक कीड़ा भारती , राकेश शर्मा भोपाल महानगर अध्यक्ष, मालती मिश्रा कीड़ा भारती प्रांतीय सहसंयोजक, मनीष बाजपेई प्रांत सह मंत्री, विक्की ठाकुर मंडल अध्यक्ष, नरेश पाटिल वार्ड संयोजक शाहिद हजारों हजार श्रद्धालु उपस्थित।
कथा का यह 14वां वर्ष है जहां कथा व्यास संतश्री ज्ञानदेव जी महाराज प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का अपने मुखारविंद से वर्णन कर रहे हैं। कथा का समापन 11 जनवरी 2025 शनिवार को होगा। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने का अनुरोध किया है।