आरोपी सुनील राठौर ने अपने साथी अख्तर खान के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम
आरोपी सुनील पुर्व मे मुक्ता ए-2 सिनेमा में रहे चुका है मैनेजर, आरोपी को माल की सुरक्षा व्यवस्था व पैसे के रख रखाव की जानकारी थी
आरोपी कई महीनो से बैरोजगार था कर्जा चुकाने व अय्याशी करने के लिए अपने दोस्त अख्तर के साथ मिलकर बनाया था सिनेमा हाल मे चोरी करने का प्लान
भोपाल। थाना निशातपुरा पुलिस ने मुक्ता सिनेमा में हुई चोरी का खुलासा कर सुनील राठौर और अख्तर खान नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है। 30 दिसंबर को मुक्ता सिनेमा के जनरल मैनेजर सुनील सूर्यवंशी ने निशातपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो अपना आफिस रात को 02:15 बजे बंद करके घर चले गए थे सुबह करीब 6 बजे उनके मोबाईल पर माल के सुरक्षा प्रमुख सोनी का फोन आया जिसने बताया कि सिनेमा हाल के आफीस में चोरी हो गई है उन्होंने आफीस जाकर देखा जहां से डीवीआर गायब था और आफीस में रखी अलमारी (सैफ) का लॉक टूटा था जिसमें रखी नगदी रकम गायब थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की विडियो फुटेज चैक किए व लोगो एवं मुखबिर की सूचना पर छोला मंदिर क्षेत्र के दशहरा मैदान में टहलते हुए दिनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी सुनील राठौर ने पुर्व में पीपुल्स माल की मुक्ता सिनेमा हाल में मैनेजर का काम करना बताया और अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए रुपए बरामद कर लिए है।