सुख में सुमरन करेंगे तो दुख कभी नहीं आएगा : संत श्री ज्ञान देव महाराज

आशीर्वाद धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस
भोपाल। आशीर्वाद धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ से द्वीतीय दिवस की कथा श्रवण कराते हुए संत श्री ज्ञान देव जी महाराज ने परम् भक्ता कुंती की कथा सुनाई। उन्होंने कथा का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा की कुंती के जीवन मे दुःख ही दुख था लेकिन जब उनके जीवन मे सुख का समय आया तब उन्होंने प्रभु से दुःख की याचना की । क्योकि प्रभु की याद हमे दुःख में ही आती हैं सुख में तो हम प्रभु को भूल जाते हैं। महाराज श्री ने कहा कि दुःख में सुमिरन सब करे ,सुख में करे न कोय ,यदि सुख में सुमिरन करो तो दुख काहे को होय । अर्थात सुख में हमें प्रभु को नहीं भूलना चाहिए तो कभी जीवन में दुख आएगा ही नहीं। समिति के संयोजक अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल के राजीव नगर, दुर्गा मंदिर, सेमरा कलां स्थित एकतापुरी भागवत ग्राउंड मैं आयोजित कथा में हजारों की तादाद में अनेक प्रबुद्ध जन श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। भागवत ग्राउंड एकतापुरी मैदान में कथा का यह 14वां वर्ष है। कथा व्यास संत श्री ज्ञानदेव जी महाराज प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का अपने मुखारविंद से वर्णन कर रहे हैं। कथा का समापन 11 जनवरी 2025 शनिवार को होगा। समिति की ओर से
सभी श्रद्धालुओं से प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *