सलमान गनी,भोपाल
प्रोफेसर करूनेश कुमार शुक्ला, निदेशक, मैनिट भोपाल की प्रेरणा और समर्थन से, ‘चौथा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मशीन विजन और ऑग्मेंटेड इंटेलिजेंस (MAI-2024)’ का आयोजन 20-21 दिसंबर 2024 को किया गया है। सम्मेलन का उद्घाटन आज, 20-12-2024 को मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी (कुलपति, आर.जी.पी.वी. भोपाल), प्रोफेसर शैलेंद्र जैन (प्रभारी निदेशक, मैनिट भोपाल), प्रोफेसर निलय खरे, (डीन अनुसंधान और परामर्श), मैनिट भोपाल, प्रोफेसर आर. के. बघेल, मैनिट भोपाल और डॉ. दीपक सिंह तोमर, विभागाध्यक्ष (सी.एस.ई. एवं ए.आई), मैनिट भोपाल द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी, कुलपति, आर.जी.पी.वी. भोपाल, प्रोफेसर राम बिलास पचौरी, आई.आई.टी. इंदौर और डॉ. विजय भास्कर सेमवाल द्वारा मुख्य भाषण दिए गए। इस सम्मेलन में मशीन विजन, ऑगमेंटेड इंटेलिजेंस और संबंधित क्षेत्रों में नई प्रगति और शोध कार्यों को साझा करने के लिए शोधकर्ता, उद्योग विशेषज्ञ और शिक्षाविदों ने भाग लिया। भारत और अन्य देशों से कुल 61 शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए चुने गए हैं। प्रतिष्ठित संस्थानों के संकाय सदस्य, पीएच.डी. शोधार्थी, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं, जो कि स्कोपस इंडेक्स्ड स्प्रिंगर प्रोसीडिंग में प्रकाशित किए जाएंगे। इस सम्मेलन का आयोजन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इस सम्मेलन के सचिव डॉ. विजय भास्कर सेमवाल, डॉ. मितुल कुमार अहिरवाल, डॉ. राहुल कुमार चौरसिया और डॉ. आशीष कुमार साहू हैं। यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा और समापन सत्र 21 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
अन्य विवरणः
सम्मेलन में कुछ भविष्यवादी शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जैसे:
व्याख्यात्मक एआई: चिकित्सा और वित्तीय क्षेत्रों में विभिन्न विधियाँ और अनुप्रयोग •
भारत की G20 अध्यक्षता का विश्लेषणः डीप लर्निंग का उपयोग कर द्विटर विश्लेषण •
• स्मार्ट फार्मिंग में फेडरेटेड लर्निंग: परिवर्तन के बीज बोना
• ह्यूमन – कंप्यूटर इंटरैक्शन वर्चुअल रियलिटी तकनीक आधारित इमेज आर्ट डिजाइन प्रणाली का निर्माण