भोपाल। थाना पिपलानी पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन से 1530 लीटर अवैध शराब बरामद की है और राहुल गुर्जर (31) निवासी खजूरी कला बिलखारिया नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है। 20 दिसंबर की रात को पिलानी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप वाहन एमपी 04 जेड.एफ 9092 में एक व्यक्ति अवैध शराब ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने आनंद नगर चौकी के सामने पिकअप को नाकाबंदी कर चेक किया जिसमें गोवा विस्की एवं गोवा रम से भरे कार्टून मिले चालक ने अपना नाम राहुल गुर्जर बताया एवं शराब स्वयं की होना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी से शराब के दस्तावेज मांगे गए जो आरोपी नहीं दिखा पाया। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 11 लाख 47 हजार रुपए के 170 कार्टून बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस शराब के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसमें अन्य तस्करी के खुलासे होने की संभावना है आरोपी से जुड़े हुए लोगों की तलाश जारी है।