भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने राहुल यादव (27) नाम के तस्कर को 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि समांतर रोड पान मंडी के पास एक व्यक्ति पीछे पीठ पर काले रंग का बैग टंगे हुए घूम रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां मुखबीर द्वारा बताए हुए हुलिए वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी ने अपना नाम राहुल यादव निवासी ग्राम डाबला गुर्जर कुएं के पास मंदसौर हाल का पता पतंजलि परिसर गांधीनगर भोपाल बताया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें पॉलिथीन में एक पोटली मिली जिसमें डेढ़ लाख रुपए कीमत की 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।