भोपाल। थाना सिविल लाइन विदिशा पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी ईशान राजपूत (40) निवासी ग्राम मोहासा पकड़ा है। थाना प्रभारी शहवाज खान ने बताया कि 8 दिसंबर को मृतिका क्रांति राजपूत को उसके पति आरोपी ईशान राजपूत ने सिर पर तवे से मारकर घायल कर दिया था जहां इलाज के दौरान भोपाल हमीदिया अस्पताल में क्रांति राजपूत की मृत्यु हो गई थी जिस पर थाना सिविल लाइन विदिशा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की थी जिसमें पुलिस टीम ने आरोपी ईशान राजपूत की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकाने विदिशा एवं बीना में दबिश दी लेकिन आरोपी का पता नहीं चला कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी पीतलमिल वाइन शॉप के पास घूम रहा है सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने पूर्व में भी मृतिका के साथ 2023 में मार पिट की थी जिसकी एफआईआर थाना सिविल लाइन में दर्ज है आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी दो अपराध पंजीबद्ध है ।