स्वास्थ्य सेवा में नई क्रांति का आगाज
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ सुनील मलिक, एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक और सीईओ प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज भवन के नए विस्तार कौटिल्य भवन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। प्रधान मंत्री इस अवसर पर एम्स भोपाल में ड्रोन सेवा सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रो. सिंह ने इस उद्घाटन के महत्व को बताते हुए कहा, “कौटिल्य भवन का निर्माण हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जिसका उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना है, बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को भी बढ़ाना है। यह भवन हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा सभी तक पहुँचाएं।” प्रो. सिंह ने यह भी बताया कि ‘कौटिल्य भवन 6 मंजिलों (ग्राउंड + 5) का आधुनिक भवन है, जो 1190 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी परियोजना लागत 64.44 करोड़ रुपये है। इस नई सुविधा के माध्यम से, हम चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और क्लिनिकल सेवाओं के क्षेत्र में और भी प्रगति करेंगे।
इस उद्घाटन के दौरान, एक अत्याधुनिक ड्रोन सेवा का भी शुभारंभ किया जाएगा जो आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं के सुरक्षित और कुशल परिवहन की सुविधा प्रदान करेगी। यह सेवा प्रारंभ में एम्स भोपाल को रायसेन जिले के सीएचसी गोहरगंज से जोड़ेगी, जिससे 30 किमी की हवाई दूरी को केवल 20 मिनट में कवर किया जा सकेगा, जबकि सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में 2 घंटे तक का समय लगता है। प्रो. सिंह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग के बिना इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सफल नहीं बना पाते। उनकी मदद से, हम एम्स भोपाल में नई सुविधाओं को विकसित कर पा रहे हैं।” एग्स भोपाल में इन दो सुविधाओं का उद्घाटन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की कुछ प्रमुख परियोजनाओं का हिस्सा है. जिन्हें प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर 2024 को शुरू करेंगे।