पूर्व विधायक के घर से हुई 15 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

घर में काम करने वाली नौकरानी निकली चोरी की मास्टरमाइंड

भोपाल। थाना कमला नगर पुलिस ने रिवेरा टाउन फेज 2 निवासी पूर्व विधायक सविता दीवान के घर से हुई 15 लाख रुपए की चोरी का खुलासा कर तनु शर्मा (22) पलक शर्मा (18) सोना शर्मा (40) और निखिल पटेल को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक के घर में काम करने वाली नौकरी तनु शर्मा निकली चोरी की मास्टरमाइंड। पुलिस ने 6 लाख 30 हजार नगद व 1 लाख 70 हजार रुपए का घरेलू सामान किया जप्त। नौकरानी तनु शर्मा के साथ शामिल थी उसकी बहन पलक शर्मा जो पिछले डेढ़ महीने से घर से धीरे-धीरे कर रही थी नगदी चोरी। नौकरानी तनु शर्मा ने अपने प्रेमी निखिल पटेल निवासी रीवा को नगदी और ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे चोरी के पैसे। नौकरानी तनु शर्मा और पलक शर्मा ने अपनी मां सोना शर्मा से की थी चोरी के पैसों की हिस्सेदारी। आरोपियों ने चोरी के पैसों से घर के समान वाशिंग मशीन, डबल बेड, गद्दा, अलमारी एवं करवाचौथ की थी खरीदारी। पुलिस ने नौकरानी तनु शर्मा, पलक शर्मा और उसकी मां सोना शर्मा का लिया है पुलिस रिमांड। कुछ दिन पहले फेस टू रिवेरा टाउन में रहने वाली पूर्व विधायक सविता दीवान ने थाना कमला नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मनाली घूमने गई थी जब वापस आकर उन्होंने अपना ब्रीफकेस में रखे पैसे देखे तो उसमें 15 लाख रुपए में से साढे 13 लाख रुपए गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसमें घर में काम करने वाली नौकरानी तनु शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपनी छोटी बहन पलक शर्मा के साथ चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। दोनों बहनें मिलकर पिछले डेढ़ महीने से मकान मालकिन के घर में रखे ब्रीफकेस से धीरे-धीरे पैसे चोरी करती थी फिर चोरी का हिस्सा अपनी मां सोना शर्मा व प्रेमी निखिल पटेल निवासी रीवा के साथ बांट लेती थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें और खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *