भोपाल। शनिवार को तुलसी नगर स्थित आनंद विहार विद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव के अंतर्गत ‘खेल पखवाड़ा’ में चल रही खेल गतिविधियों का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक धर्मेंद्र कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि न्यूज़ वर्ल्ड के स्पोर्ट्स एडिटर सुनयन चतुर्वेदी।
विशिष्ट अतिथि का अभिनंदन विद्यालय के एन.सी.सी के विद्यार्थियों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की चेयरपर्सन मधु सरन द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं वनिता समाज प्रेसिडेंट अर्चना बागची द्वारा मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया तथा विशिष्ट अतिथि को अर्चना बागची द्वारा पुष्प गुच्छ एवं मधु सरन द्वारा मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण इस प्रकार रहे- नन्हे बच्चों द्वारा ब्लॉसम रेस, 100 मीटर की रिले रेस, पर्ल बबल रेस, स्पिरिट ऑफ़ इंडिया नृत्य। इसी श्रृंखला में फ्रूट कलर फ्रेंजी रेस तथा फ्लावर नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। सबसे आकर्षक प्रस्तुति रही राजस्थानी लोकनृत्य की जिसने वातावरण में राजस्थानी रंग भर दिया। विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां के सभी कार्यक्रम इतने उत्कृष्ट थे कि सभी बच्चों के बीच में मैंने खुद को पाया। अंत में हाउस विनर अजंता की घोषणा से पूरा विद्यालय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर वनिता समाज प्रेसिडेंट अर्चना बागची मैडम आनंद विहार स्कूल चेयरपर्सन मधु सरन मैडम, सचिव जीवन राव मैडम, स्कूल कोषाध्यक्ष कृष्णा विजयवर्गीय एवं वनिता समाज सचिव रेखा शर्मा मैडम, प्रबंधनकारिणी समिति की अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।